UP Board Topper 2025: यूपी बोर्ड (UP Board) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 (UP Board 10th-12th Results) का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक कराया और 2 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा किया. रिजल्ट प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू हो चुकी थी. उसके बाद से ही छात्र छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार है. अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि यूपी बोर्ड की रिजल्ट आ गया है. 10वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह (Yash Pratap Singh) और 12वीं में महक जयसवाल (Mahak Jaiswal) ने टॉप किया है.
#UPBoardTopper2025 #UPBoardResult2025 #UPBoardResultClass10th
#UPBoardResultClass12th #UPBoardResultCheck #UPBoardTopper #UPMSP
#Class10Result #BreakingNews #Peripheral
~PR.87~HT.408~ED.105~GR.121~